ECI ने दिया पेट्रोल पंप डीलरों को पीएम मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग हटाने का आदेश
मार्च 4, 2021 | by pillar
ECI ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंप डीलरों एवं एजेंसियों को 72 घंटे के अंदर अपने परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग हटाने का आदेश दिया है।
ECI का आदेश
देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार के दिन सभी पेट्रोल पंप डीलरों, एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर अपने परिसर से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया है । ये भी पढ़ें-DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च तक पाबंदी बढ़ाई
ECI ने दी ये जानकारी
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी कोलकाता में दी है । पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। ये भी पढ़ें-कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स बनाने वाले पहले
निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई टीएमसी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करने के बाद की है। तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल का आरोप है कि लोगों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए होल्डिंग में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
बता दें पिछले दिनों भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनवों की तारीखों का ऐलान किया है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल ,केरल ,असम, पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में आदर्श अचार संहिता लागु हो गई है ।
RELATED POSTS
View all