Site icon 4pillar.news

Elon Musk ने EVM को लेकर दी चेतावनी, बोले-हैक किए जाने का है जोखिम

Elon Musk ने EVM को लेकर दी चेतावनी, बोले-हैक किए जाने का है जोखिम

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है। हालांकि, छोटा है फिर भी बहुत है।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कई बार वह अपने ट्वीट को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने शनिवार के दिन एक ट्वीट करके चौंकाने वाला दावा किया है। टेस्ला और एक्स के सीईओ ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है। हालांकि,जोखिम छोटा है फिर भी बहुत है।

उन्होंने यह बात अमेरिका के इंडिपेंडेंट राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए एक्स पर एक पोस्ट की थी।

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एक्स पर लिखा ,” प्युटो रिको के प्राथमिक चुनाव में एलेक्ट्र्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित सैंकड़ों मतदान अनियमितताएं पाई गई सौभाग्य से पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या की पहचान करके वोटों की गिनती सही किया गया। सोचिए, उन इलाकों में क्या होता होगा,जहाँ पेपर ट्रेल नहीं है। ”

कैनेडी जूनियर ने कहा, अमेरिकी नागरिकों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनके मतों की गणना की गई है। उनके चुनावों में सेंध नहीं लगी है। चुनावों में इलेक्ट्रॉनिकहस्तक्षेप से बचने के लिए बैलेट पेपर पर वापस लौटना होगा।

बता दें, ईवीएम को लेकर अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में आवाज उठाई जा रही है। हाल ही में भारत में हुए लोकसभा चुनावों से पहले ईवीएम को लेकर कई सवाल किए गए थे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था।

Exit mobile version