MTV Roadies XX में चौथे गैंग लीडर बने Elvish Yadav, कहा- अब हर शहर में बजेगा राव साहब का डंका
Elvish Yadav : एल्विश यादव मशहूर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस(MTV Roadies XX) में बतौर गैंग लीडर नजर आने वाले है। हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है।
बिग बोस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर चर्चा में बने रहते है। वहीं अब एल्विश के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल वे बिग बोस के बाद अब अन्य बड़े रियलिटी शो में नजर आने वाली है। हाल ही में निर्मताओं ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है।
Elvish Yadav MTV Roadies XX में नजर आएँगे
दरअसल एल्विश यादव एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस (MTV Roadies XX) में बतौर गैंग लीडर नजर आएँगे। निर्माताओं ने हाल ही में इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में राव साहब को काफी जबरदस्त अंदाज में देखा जा सकता है। इस वीडियो में एल्विश कह रहे है कि ‘हम फाड़ देंगे एकतरफा सिस्टम, चाहे डबल क्रॉस हो या ट्रिपल क्रॉस।’
वहीं इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘राओ साहब का सिक्का अब हर शहर में बजेगा और सिस्टम होगा हैंग। इंट्रोड्यूसिंग गैंग लीडर एल्विश यादव।’
यहां देखिए रोडीज का प्रोमो
रणविजय सिंघा ने किया स्वागत
एमटीवी रोडीज के होस्ट रणविजय सिंघा ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए एल्विश का स्वागत किया है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘रोडीज डबल क्रॉस में आपका स्वागत है एल्विश यादव। आप रोडीज में भले ही नए हो लेकिन चैलेंज तो हम हर रोज पार करते है। आपके साथ रहते हुए कुछ भी अप्रत्याशित हो सकता है और इसका कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता। इस नई जर्नी के लिए शुभकामनाएँ।”
कब और कहाँ होंगे ऑडिशन
गौरतलब है कि Elvish Yadav के अलावा नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला भी इस शो में गैंग लीडर है। बता दे कि इस शो के ऑडिशन दिल्ली में 13 अक्टूबर, चंडीगढ़ में 15 अक्टूबर, हैदराबाद में 18 अक्टूबर और पुणे में 20 अक्टूबर को होंगे।
यह भी देखें : Elvish Yadav: बिग बोस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव से मिले CM मनोहर लाल खट्टर, कहा-‘हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी…’