4pillar.news

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

फ़रवरी 1, 2022 | by

England all-rounder Tim Bresnan retires from all forms of cricket

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ब्रेसनन के संन्यास की जानकारी उनकी काउंटी टीम वारविकशायर ने दी है। 36 साल के खिलाड़ी ने अब अपने 20 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। अपने 20 साल के करियर में उन्होंने 23 टेस्ट मैच सहित सभी प्रारूपों मैं 142 बार इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया।

क्रिकेटर ब्रेसनन ने अपने बयान में कहा,” यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय है लेकिन शीतकालीन प्रशिक्षण में लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैंने अपने 21 वे पेशेवर साल की तैयारी के लिए पूरे ऑफ सीजन में कड़ी मेहनत करना जारी रखा। मुझे जिस खेल से प्यार है, उसके लिए मुझ में जो भूख और उत्साह है। वह मुझे कभी नहीं छोड़ेगा लेकिन अब मैं सन्यास ले रहा हूं।

ब्रेसनन ने साल 2001 से 2019 तक यॉर्कशायर के अपने गृह  काउंटी के लिए खेला। जिस का समापन पिछले साल आठवे काउंटी चैंपियनशिप के खिताब से हुआ। ब्रेसनन ने 7138 रन बनाए हैं। उन्होंने 575 विकेट भी झटके। उन्होंने अपने करियर में 7 शतक भी बनाए हैं।

ये भी पढ़ें,इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की कप्तानी को लेकर विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पता नहीं क्या मानसिकता है

टिम ब्रेसनन ने कहा ,” मैं हमेशा अपने क्रिकेट करियर को बड़े गर्व से देखूंगा। वारकविकशायर का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े गर्व की बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ और खिलाफ खेलूंगा। इंग्लैंड में यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूँ। वे यादें मुझे कभी नहीं छोड़ेंगी। “

RELATED POSTS

View all

view all