आज भी अनसुलझी है धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र देओल की मर्डर मिस्ट्री, फिल्म के सेट पर हुई थी हत्या
जुलाई 28, 2023 | by
Dharmendra and Virendra Deol: वीरेंद्र देओल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे। वह 25 से अधिक फ़िल्में बना चुके थे।
बॉलीवुड के माचोमैन धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र देओल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थे। वीरेंद्र सिंह देओल अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे। लेकिन एक दिन ऐसा आया जब वीरेंद्र देओल की फिल्म के सेट पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, उनके मर्डर की वजह आज तक सामने नहीं आई है।
दरअसल, बहुत कम लोग हैं जो ये जानते होंगे कि धर्मेंद्र का एक भाई वीरेंद्र भी था। जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा था। इतना ही नहीं अभिनय के अलावा वीरेंद्र सिंगिंग और फिल्म मेकिंग का काम भी करते थे। वीरेंद्र ने अपनी कला के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई थी।
वीरेंद्र की हत्या
जिस दिन वीरेंद्र सिंह की हत्या की गई थी उस दिन वह फिल्म के सेट पर थे। वहीं उन्हें गोलियों से भून दिया गया था। इस घटना से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी। बता दें, वीरेंद्र सिंह अपनी जी तोड़ मेहनत के दम पर ही अपनी खास पहचान बना पाए थे। उनका पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डंका बोलता था।
फिल्ममेकर
वीरेंद्र सिंह देओल एक सफल अभिनेता के साथ-साथ कामयाब फिल्ममेकर भी थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 25 से अधिक पंजाबी फिल्मों का निर्माण किया था। उनकी ज्यादातर फ़िल्में सुपर हिट होती थी। कम समय में इतनी बड़ी कामयाबी वीरेंद्र सिंह को महंगी पड़ गई। जिसकी कीमत उन्होंने अपनी जान देकर चुकाई।
अनसुलझी मिस्ट्री
कुछ लोग वीरेंद्र सिंह की कामयाबी से जलते थे। उन्हें फिल्म ‘जट ते जमींन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान गोलियों से भून दिया गया था। इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमें में ला दिया था। हालांकि, वीरेंद्र सिंह की मौत का कारण कभी सामने नहीं आया। कुछ लोगों के अनुसार, उन्हें खालिस्तानियों ने गोलियां मारी थी। अब तक वीरेंद्र सिंह हत्या की पहेली अनसुलझी है।
RELATED POSTS
View all