Famous ragini singer Sushma was shot by unknown assailants in Greater Noida, died on the spot

मशहूर रागिनी गायिका सुषमा को ग्रेटर नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोलियां, घटना स्थल पर हुई मौत

मशहूर रागिनी गायिका सुषमा की दो अज्ञात बाइक सवार हमलवरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस को हत्या से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि वह हमलावरों को जल्द ही पकड़ लेगी।

दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में दो बाइक सवार अज्ञात हमलवरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार उन्हें हत्या से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं , जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली के गौतम बुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्णा के अनुसार, 25 वर्षीय रागिनी गायिका सुषमा को दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोलियां मारी हैं जिससे उसकी कैलाश अस्पताल में मौत हो गई है।

बताया जा रहा है सुषमा का चार साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। जिसके बाद वह गजेंद्र भाटी नाम के व्यक्ति से साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी।

सुषमा 19 अगस्त को बुलंदशहर के मेहसाणा गांव गाना गाने गई थी। वहां पर उस पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसकी थाना कोतवाली जिला बुलंदशहर में एफआईआर दर्ज है। सुषमा पेशे से रागिनी गायिका थी।

मंलवार 1 अक्टूबर को सुषमा बुलंदशहर में पुलिस से करवाई के लिए मिलने गई थी। जब सुषमा वापिस आई तो ग्रेटर नोएडा की ‘मित्रा सोसाइटी के पास सुषमा को अज्ञात हमलवरों ने चार गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top