कंगना रनौत को एक ट्विटर यूजर ने दी नकली फॉलोवर्स खरीदने की सलाह, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

एक ट्विटर यूजर ने कंगना रनौत के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और उन्हें नकली फॉलोवर्स खरीदने की सलाह दी। वहीं अब कंगना ने इस यूजर के ट्वीट का जवाब दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। कंगना अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और साथ ही अपने बिंदास जवाबों के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं हाल में एक ट्विटर यूजर ने कंगना की तारीफ करते हुए हुए लिखा कि आप टॉप की एक्ट्रेस है और आपको भी बाकि एक्ट्रेस की तरह नकली इंस्टाग्राम फॉलोवर्स खरीद लेने चाहिए। कंगना ने अब इस यूजर को जवाब दिया है।

कंगना को दी नकली फॉलोवर्स खरीदने की सलाह

दरअसल ही में एक ट्विटर यूजर ने कंगना रनौत के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘कंगना रनौत आप टॉप की एक्ट्रेस हो। आपको भी बाकि एक्ट्रेसस की तरह नकली इंस्टाग्राम फॉलोवर्स खरीद लेने चाहिए, आप इससे कहीं ज्यादा बेहतर डिजर्व करती हो।’

कंगना ने दिया ये जवाब

वहीं यूजर के इस ट्वीट पर कंगना ने प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘नहीं, नहीं मैं नहीं चाहती की बहुत सारे लोग मेरे पर्सनल कम्युनिकेशन को देखें, जो मैं अपने उन फैंस के साथ करती हूँ जो डिजर्व करते है। अगर ये और भी कम हो जाएं तो बेहतर है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब तक माँगा न जाए तब तक कोई भी मूलयवान वस्तु अर्पित न करें। इस तरह की गैरजिम्मेदारी के परिणाम भुगतने पड़ सकते है।’

फैंस कंगना रनौत के इस जवाब की तारीफ कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी यही बात आपको दूसरों से अलग बनाती है। यही कारण है कि हम आपकी प्रशंशा करते है। दूसरे ने लिखा, ‘बिलकुल सही, नकली फॉलोवर्स की क्या जरुरत है। आप बाहरी दुनिया में असली सख्शियत है और अंदर से भी। ढेर सारा प्यार…’

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें कंगना रनौत की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *