4pillar.news

फराह खान की माँ मेनका ईरानी का हुआ निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम साँस 

जुलाई 26, 2024 | by pillar

Farah Khan’s mother Maneka Irani passes away

Farah खान की माँ मेनका ईरानी 79 वर्ष की उम्र निधन हो गया है। बता दे कि वे काफी समय से बीमार चल रही थी और आज…

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक Farah खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल आज फराह की माँ मेनका ईरानी का निधन हो गया है। बता दे कि उनकी माँ काफी समय से बीमार चल रही थी और आज 26 जुलाई को उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली। वैसे तो उनके निधन की असली वजह सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वे उम्र संबंधी बिमारियों से ग्रस्त थी।

फराह खान की माँ का हुआ निधन

बता दे कि फराह खान अपनी माँ के बेहद करीब थी। करीब दो सप्ताह पहले ही उन्होंने अपनी माँ बर्थडे मनाया था। अपनी माँ के बर्थडे पर फराह ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी माँ को बेहद स्ट्रांग बताया था। फराह ने लिखा था- “हम सभी अपनी माँ को हल्के में लेते है… खासकर मैं। पिछले महीने पता चला की मैं अपनी माँ से कितना प्यार करती हूँ। आज तक मैंने जितने भी इंसान देखे है, वे उन सबमे सबसे मजबूत और सबसे बहादुर है। कंई सर्जरी के बाद भी उनकी हास्य की भावना बरकरार रही। जन्मदिन मुबारक हो माँ। आज घर आने के लिए सबसे अच्छा दिन है। जल्दी से इतने मजबूत हो जाओ की आप मुझसे फिर से लड़ाई कर सको। आई लव यू।”

हिम्मत देने पहुंचे सितारे

वहीं फराह खान के  मुश्किल समय में इंडस्ट्री से कंई लोग उन्हें हिम्मत देने पहुंचे। रानी मुखर्जी, फरदीन खान और शिव ठाकरे सहित कंई  सेलेब्स को फराह के घर जाते देखा गया।

Griha Laxmi: कैंसर से जूझ रही हिना खान का पर्दे पर जबरदस्त कमबैक, जानिए कब और कहाँ देख सकेंगे उनका शो गृह लक्ष्मी 

Celebritiy Master Chef: तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना और दीपिका कक्कड़ सहित ये सितारे टीवी पर खाना पकाते आएँगे नजर, देखिए वीडियो 

RELATED POSTS

View all

view all