Fardeen Khan ने तलाक की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, बच्चों से अलग रहने पर कही ये बात

Fardeen Khan : फरदीन खान इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं अब एक्टर ने इन सब के बीच अपने बच्चों से अलग रहने के चुप्पी तोड़ी है और बताया कि…

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। दरअसल जब से फरदीन और उनकी पत्नी नताशा अलग रहने लगे थे, तभी से उनके तलाक की खबरें आने लगी थी। वहीं अब इन सब के बीच अभिनेता ने बताया कि वे अपने बच्चों से अलग रहते है और वे उन्हें काफी मिस करते है।

अपने बच्चों को काफी मिस करते है Fardeen Khan

फरदीन खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “यह आसान नहीं है। मैं इसमें नहीं जाना चाहता कि बच्चे मुझसे दूर क्यों है, लेकिन हाँ ये आसान नहीं है। मुझे उनकी बहुत याद आती है। मैं उन्हें हर चार से छह सप्ताह में देखता हूँ। हम रोजाना वीडियो कॉल पर बात करते है लेकन मुझे उनकी डेली लाइफ का हिस्सा बनना,उन्हें बड़े होते हुए देखना, उनके फैंसला लेने की  प्रोसेस का हिस्सा बनना और उन्हें अपनी पहचान खोजने में मदद करना याद आता है।”

ध्यान भटकाने के लिए करता हूँ काम- फरदीन

फरदीन ने आगे कहा, “मेरे बच्चे पेंटिंग करते है। मैंने अपने मुंबई वाले घर की दीवारों पर उनकी पेंटिंग लगाई  है। मझे उन्हें गले लगाना, चूमना और दुलारना काफी याद  आता है। मैं अपना ध्यान भटकाने के लिए काम करता रहता हूँ और जब वे मुंबई आते है, तो मैं अपन पूरा शेड्यूल खाली कर देता हूँ और 24/7 उनके साथ रहता हूँ।” हालाँकि इस दौरान उन्होंने अपने सेपरेशन के बारे में कुछ भी नहीं कहा।

Fardeen Khan breaks silence amid divorce rumors

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें  प्रोफेशनल कि तो फरदीन ने लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी की है। इस साल की शुरुवात में वे संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे। वहीं इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खेल खेल में’ में देखा गया। वहीं इन दिनों वे अपनी अपकमिंग मूवी ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग में व्यस्त है।

यह भी देखें : ‘हम खूब रोए थे…’ वेडिंग एनिवर्सरी पर दीया मिर्जा ने लिखी दिल की बात

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top