4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Farhan Akhtar ने वाइफ शिबानी दांडेकर के बर्थडे पर शेयर किया मजेदार पोस्ट, कहा- ‘कोई अपने सिर पर सादा डोसा…’

Farhan Akhtar ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर के बर्थडे पर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इस पोस्ट के साथ एक्टर ने एक…

एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) आज 27 अगस्त को अपना 44वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर कंई बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। वहीं अब शिबानी के एक्टर और फिल्म निर्माता पति फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। फरहान ने शिबानी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

Farhan Akhtar ने लुटाया शिबानी पर प्यार

दरअसल हाल ही में फरहान ने अपनी वाइफ की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में शिबानी एक बड़ी सी हैट पहने मुस्कुराते हुए पोज दे रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सू। मुझे नहीं लगता कि कोई भी अपने सिर पर इतना बड़ा सादा डोसा बैलेंस करते हुए इतना सुंदर दिखता होगा। जितना आप जानती है, मैं आपसे उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ।”

सेलेब्स ने किया रिएक्ट

फरहान के इस पोस्ट पर कंई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए शिबानी को बर्थडे विश किया है। प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हे लिखा, “हाहा, हैप्पी बर्थडे शिबानी।’ ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘हे, हैप्पी बर्थडे शिबानी।’ शबाना आजमी ने लिखा, ‘फरहान, एक सेकेंड के लिए मुझे भी लगा कि ये एक सादा डोसा है।’ जोया अख्तर ने लिखा, ‘हाहाहा, हैप्पी बर्थडे।’

Jee Le Zaraa: डेट्स नहीं बल्कि इस वजह से टली फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’, प्रियंका चोपड़ा को पसंद नहीं आई ये चीज 

Don 3: फरहान अख्तर ने किया डॉन 3 का ऐलान, शाहरुख खान की जगह लेंगे रणवीर सिंह ?

पैपराजी को देखते ही जैकेट से चेहरा छिपाते नजर आए फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा, वीडियो देख लोग बोले, ‘ऐसे काम ही क्यों करते हो…’

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *