4pillar.news

FIFA ने AIFF को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी

अगस्त 16, 2022 | by

FIFA suspended AIFF, also snatched hosting of Women’s World Cup

फीफा ने आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। FIFA ने AIFF को तीसरी पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया है।

FIFA ने AIFF को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं अक्टूबर 2022 में भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व महिला कप की मेजबानी भी छीन ली। फीफा ने अपने ब्यान में कहा कि परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को अनुचित हस्तक्षेप की वजह से तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है। यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

FIFA ने कहा कि AIFF कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा।

निलंबन का मतलब यह है कि 11 से लेकर 30 अक्टूबर 2022 को होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व महिला कप 2022 का आयोजन नहीं हो सकेगा। हालांकि , फीफा ने कहा की टूर्नामेंट के संबंध में अगले कदमों का आकलन किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इस मामले को ब्यूरो को भेजा जाएगा।

पढ़ें,दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी के बाद बहन मालती ने भाई को हनीमून मनाने की सलाह देते हुए कहा- अपनी पीठ का ख्याल रखना …आगे वर्ल्ड कप भी है

फीफा ने कहा कि हम लगातार भारतीय खेल मंत्रालय के संपर्क में हैं और उम्मीद है कि इस मामले में अच्छे परिणाम आ सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all