पीली साडी में कृति सनोन ने दिलजीत दोसांझ के साथ अर्जुन पटियाला के गाने में मचाया धमाल

कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस ‘मैं दीवाना तेरा’ गाने को टी-सीरीज कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

कृति सेनन (Kriti Sanon) ,दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) और वरुण शर्मा की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला'(Film Arjun Patiala ) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म का पहला गाना ‘मैं दीवाना तेरा’ रिलीज हो गया है। इस गाने को यूट्यूब पर दो दिन मैं 5,304,889 बार देखा जा चूका है। गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक भी ज़बरदस्त है। गाने के रिलीज होते ही सिनेमा प्रेमियों के मन में फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ के प्रति उत्साह बढ़ गया है।

इस गाने में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन का अभिनय देखने लायक है। ‘मैं दीवाना तेरा गाने’ (Main Deewana Tera Song ) में कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ ज़बरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाने में दोनों का डांस और एनर्जी देखने लायक है। गाने को दिलजीत दोसांझ और कृति के फैंस ने काफी पसंद किया है। ‘मैं दीवाना तेरा’ गाने में कृति सेनन यलो कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ ने व्हाइट ब्लेजर ब्लैक पैंट और ब्लैक कलर की पगड़ी पहनी हुई है। गाने के रिलीज होने के बाद अब फैंस केवल फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म में कृति सनोन ,दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के अलावा रोनित राय और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म ने सनी लियॉन भी स्पेशल गाने पर डांस करती हुई नजर आएंगी। फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top