Site icon 4PILLAR.NEWS

Filmfare Awards 2020 : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की गली बॉय ने बनाया रिकॉर्ड ,देखें फुल लिस्ट

Filmfare Awards

Filmfare Awards 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने बाज़ी मार ली है। गली बॉय ने 11 अवॉर्ड्स जीतकर का रिकॉर्ड बनाया है।

65 वें Filmfare Awards 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय मूवी ने बाज़ी मार ली है। इस फिल्म के लिए एक्टर रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। गली बॉय के लिए ही अभिनेत्री आलिया भट्ट को बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक रैपर की भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफ़िस पर यह फिल्म सुपरहिट रही।

फिल्म गली बॉय ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर को बेस्ट निर्देशक का अवार्ड मिला है। इस फिल्म के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी और अमृता सुभाष को बेस्ट सपोर्टिंग अवार्ड से नवाजा गया है । अनुभव सिन्हा को आर्टिकल 15 फिल्म के लिए ‘ क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर द बेस्ट फिल्म और आयुष्मान ख़ुराना को क्रिटिक्स फॉर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है।

अनन्या पांडे को फिल्म ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ‘के लिए बेस्ट डेब्यू फिमेल अवार्ड मिला है। फिल्म गली बॉय के सुपरहिट सॉन्ग ‘अपना टाइम आयेगा[ के लिए डिवाइन और अंकित तिवारी को बेस्ट लिरिक्स अवार्ड मिला।

Filmfare Awards 2020 Full List : –

Exit mobile version