Zinda Banda Song: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का पहला गाना 'जिंदा बंदा' हुआ रिलीज, 1000 डांसर्स के साथ डांस करते दिखे किंग खान

Zinda Banda Song: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ हुआ रिलीज, 1000 डांसर्स के साथ डांस करते दिखे किंग खान 

Zinda Banda Song: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज हो गया है। इस गाने में किंग खान 1000 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस करते नजर आ रहे है।

Zinda Banda Song: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान (jawan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बीते दिनों ही इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जिसमें किंग खान के एक से बढ़कर एक लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया था। वहीं आज 31 जुलाई को इस फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में शाहरुख का डांस और एनर्जी कमाल की है।

शाहरुख खान की फिल्म जवान का Zinda Banda Song हुआ रिलीज

दरअसल मेकर्स ने हाल ही में जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज कर दिया है। इस गाने में शाहरुख खान की एनर्जी और उनके डांस स्टेप्स कमाल के है। जवान के इस गाने को बहुत बड़े और भव्य स्तर पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इस गाने को बनाने में 15 करोड़ रूपए लगे है। गाने में किंग खान के साथ 1000 बैकग्राउंड डांसर्स डांस करते नजर आ रही है। वहीं इस गाने की शूटिंग पुरे पांच दिनों तक चेन्नई में की गई थी।

हिंदी के अलावा इस गाने को तमिल (Vandha Edam) और तेलगु (Dhumme Dhulipelaa) में भी रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल  इरशाद कामिल ने लिखे है, वहीं संगीत अनिरुद्ध ने दिया है। यहां देखिए जिंदा बंदा गाना-

शाहरुख ने किया वसीम बरेलवी का धन्यवाद

जिंदा बंदा गाने की शुरुवात में शाहरुख एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे है। दरअसल ये शायर वसीम बरेलवी का एक मशहूर शेर है जिसे इस गाने में थोड़े बदलाव के साथ इस्तेमाल किया गया है। वहीं शाहरुख ने इस शेर के लिए वसीम बरेलवी का धन्यवाद किया है।

शाहरुख ने लिखा, ‘उसूलों पर जहां आंच आए तो टकराना जरुरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरुरी है। तह-ए-दिल से आपका शुक्रिया वसीम बरेलवी साहब जो आपने हमे अपने इस मुक़्क़मल शेर को इस्तेमाल करने और इसके साथ थोड़ी गुस्ताखी करने की इजाजत दी।’

वहीं बात करें शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट कि तो यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलगु में भी रिलीज किया जाएगा।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“Zinda Banda Song: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ हुआ रिलीज, 1000 डांसर्स के साथ डांस करते दिखे किंग खान ” के लिए प्रतिक्रिया 3

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *