अगर विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 की जगह राफेल लड़ाकू विमान उड़ा रहे होते तो नतीजा कुछ और होता: बीएस धनोआ

14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा अटैक

26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक किया

रक्षा सौदों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए: बीएस धनोआ

पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान बोफोर्स तोपों को लेकर विवाद हुआ था। जबकि वो अच्छे किस्म की तोप थी। लोगों को विमानों की कीमतों के बारे में पूछने का पूरा अधिकार है ,क्योंकि इसमें करदाताओं का पैसा लगा हुआ होता है।

बीएस धनोआ ने कहा कि पिछले साल पुलवामा हमले के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हवाई भिड़ंत के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 (MiG-21)की बजाय राफेल एयरक्राफ्ट उड़ा (Rafale fighter aircraft) रहे होते तो नतीजा कुछ और होता। पूर्व एयरफ़ोर्स चीफ धनोआ ने रक्षा सौदों के राजनीतिकरण और इसकी वजह इसमें हो रही देरी को लेकर ये बयान दिया है।

आईआईटी बॉम्बे के एक कार्यक्रम में धनोआ ने कहा, ” मेरा निजी रूप से मानना है कि जब राफेल जैसा मुद्दा उछाला जाएगा, आप रक्षा खरीद प्रणाली को राजनितिक रंग देंगे,तब पूरा सिस्टम लेट हो जाता है। बाकी दूसरी फाइलें भी धीमी गति से आगे बढ़ेंगी।क्योकि तब लोग बहुत सचेत होना शुरू हो जाएंगे। ” नासा ने खोज निकाला भारत के चंद्रयान 2 विक्रम लैंडर को,जारी की तस्वीरें

पिछले साल रिटायर हुए बीएस धनोआ ने कहा कि अगर उस समय हमारे पास लड़ाकू विमान राफेल होता तो हालात एक दम जुदा होते। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद हम पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे: बीएस धनोआ

आपको बता दें ,पिछले 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में 42 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक किया था। जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के काफी शिविर ध्वस्त हुए थे। इस एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पाकिस्तान की एयरफ़ोर्स ने जम्मू कश्मीर से सटी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया था। जिसका जवाब देते हुए इंडियन एयरफ़ोर्स ने करवाई करते हुए पाकिस्तान के दो एफ 16 विमानों को मार गिराया था। इसका पूरा श्रेय विंग कमांडर अभिनंदन और भारतीय वायुसेना को जाता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top