8 नवंबर 2016 को हुई थी नोटबंदी
भारतीय वायुसेना ने 625 टन करेंसी को ढोया
नोटबंदी को लेकर पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने किया बड़ा खुलासा
शनिवार के दिन आईआईटी बॉम्बे के एक कार्यक्रम में पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ( BS Dhanoa )ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा ,” जब नोटबंदी हुई थी तो हमने ( भारतीय वायुसेना) आप तक नई करेंसी पहुंचाई। अगर 20 किलो के बैग में एक करोड़ रुपए आते हैं तो मुझे नहीं पता कि हमने कितने करोड़ रुपए एक से दूसरी जगह तक पहुंचाए थे। ” साल 2016 में नोटबंदी (demonetization) के बाद भारतीय वायुसेना ने 625 टन करेंसी को अलग-अलग राज्यों में पहुंचाया
पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने इस कार्यक्रम में स्लाइड शो में वायुसेना के कार्यों को दिखाया। एक स्लाइड में दिखाया गया कि 33 खेप में भारतीय वायुसेना ने टोटल 625 टन करेंसी को नोटबंदी के दौरान ढोया है।
आपको बता दें ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को शाम के आठ बजे टीवी पर बंद करने की घोषणा की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवी पर घोषणा करते हुए कहा था की आज रात के 12 बजे से से सभी 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद किया जाता है।