Site icon 4pillar.news

कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने 7 को पकड़ा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया 2010 के साथ छेड़छाड़ हुई थी।कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया 2010 के साथ छेड़छाड़ हुई थी।कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कोलकाता में पूर्व Miss India ‘उशोषी सेनगुप्ता’ के साथ कुछ मनचलों ने सड़क पर बदतमीजी की। उशोषी सेनगुप्ता जिस कैब में जा रही थी, उसके ड्राइवर के साथ कुछ मनचलों ने मारपीट की। ‘उशोषी’ का कहना है कि जब वह काम खत्म करके अपने सह-कर्मी के साथ घर लौट रही थी ,जिस कैब में वह सवार थी ,उसके ड्राइवर को सड़क पर रोक कर कुछ मनचले युवकों ने मारपीट की। कैब रोक कर हंगामा किया।

‘Ushoshi Sengupta’ ने जब पुलिस से मदद मांगी तो उनको यह कह कर मना कर दिया गया था कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। पुलिस में शिकायत करने के बाद मनचले उशोषी का पीछा करने लगे। पूर्व मिस इंडिया को उनके घर के पास घेरकर मनचलों ने बदतमीजी की।

उशोषी अपनी ‘फेसबुक पोस्ट’ में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा,” रात मैंने करीब,11.40 बजे घर जाने के लिए कैब बुक की। मेरे साथ मेरी फ्रेंड भी थी। हम ‘एलिगिन’ की तरफ जाने के लिए लेफ्ट मुड़े, तभी कुछ लड़के बाइक से आए और कार से टकरा गए। उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी और चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्राइवर को बाहर खिंच लिया और पीटने लगे। मैं इसका वीडियो बनाने लगी।”

पूर्व मिस इंडिया ने आगे लिखा ,”तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा। मैं भाग कर उसके पास गई और लड़कों को रोकने की मांग की। लेकिन उसने कहा कि यह उसके थाना क्षेत्र के तहत नहीं बल्कि भवानीपुर थाना के अंदर आता है। मेरे बार-बार अनुरोध करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा। “

Exit mobile version