Site icon www.4Pillar.news

नहीं रहे नेताजी, मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में निधन

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक , पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह 8:16 पर मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। नेता जी के निधन की खबर उनके पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर दी है।

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक , पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह 8:16 पर मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। नेता जी के निधन की खबर उनके पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर दी है।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक , पूर्व रक्षा मंत्री , तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। नेता जी को ब्लड प्रेशर और सांस लेने में दिक्क्त के कारण दो अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वह पिछले नौ दिन से मेदांता के संघन चिकित्सा यूनिट में जीवन और मौत से लड़ रहे थे। जहां आज सोमवार के दिन सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम साँस ली।

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद देश भर में उनके समर्थकों और विभिन्न राजनेताओं में शोक को लहर है।  पीएम नरेंद्र मोदी ने नेता जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

सपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर नेता जी के पुत्र और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन की पुष्टि की है। ट्वीट में लिखा ,” मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेताजी नहीं रहे : अखिलेश यादव। ”

नेताजी के निधन की खबर के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के बाहर परिवार के नजदीकी लोगों और समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। भारी संख्या में आ रहे लोगों को देखते हुए वहां की सुरक्षा बड़ा दी गई है।

Exit mobile version