2020 के आखिरी चंद्रग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है । 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा भी है और कार्तिक स्नान भी खत्म होगा । इसी दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का 551वां जन्मदिन भी मनाया जाएगा ।
साल 2020 का चौथा और अंतिम चंद्रग्रहण 30 नवंबर 2020 को सोमवार के दिन लगेगा ।इससे पहले इस वर्ष 10 जनवरी,5 जून और 5 जुलाई को चंद्रग्रहण देखा गया । 30 नंबर को पड़ने वाला चंद्रग्रहण साल का चौथा और आखिरी होगा ।
चंद्रग्रहण 30 नवंबर को 1 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा । ग्रहण का मध्यकाल 3 बजकर 13 मिनट है । चंद्रग्रहण 30 नवंबर की शाम को 5 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा ।
चंद्रग्रहण तीन प्रकार के होते हैं ,पूर्ण ,आंशिक और उपच्छाया उपच्छाया चंद्रग्रहण ऐसी स्थिति में होता है जब चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया न पढ़कर उसकी उपच्छाया मात्र पड़ती है ।इसमें चंद्रमा पर एक धुंधली सी छाया नजर आती है और पृथ्वी की उपच्छाया में प्रवेश करने से चंद्रमा की छवि धूमिल दिखाई देती है । कोई भी ग्रहण आरंभ होता है तो इससे पहले चंद्रमा पृथ्वी की परछाई में प्रवेश करता है ।जिससे उसकी छवि धूमिल और मंद पड़ जाती है । चंद्रमा का प्रभाव मलिन हो जाता है ।इस दिन चंद्रमा,पृथ्वी की वास्तविक कक्षा में प्रवेश नहीं करेगा ।