France beat Morocco: फ्रांस ने मोरक्को को हराकर फाइनल में जगह बनाई

फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 हराकर फाइनल में जगह बनाई, अर्जेंटीना से होगी भिड़ंत

France beat Morocco : फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल मुकाबले में Lionel Messi की टीम अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत होगी। वहीँ, पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली अफ्रीकन टीम मोरक्को का सपना टूट गया है।

फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 हराकर फाइनल में जगह बनाई

क़तर की मेजबानी में चल रहे फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को टीम को 2-0 से हरा दिया है। इसी के साथ ही अफ़्रीकी टीम का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है। अब फाइनल में फ्रांस की टीम का मुकाबला लिओनेल मेस्सी की अर्जेंटीना टीम से होगा। फाइनल मैच 18 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा।

France beat Morocco

फ्रांस की टीम ने मोरक्को को सेमीफाइनल में हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले फ्रांस की टीम तीन बार फाइनल में खेल चुकी है। जिसमें 1998 और 2018 में विश्व कप जीता और 2006 में उपविजेता रही। इसके अलावा फ्रांस की टीम दो बार तीसरे और चौथे नंबर पर भी रही। इस बार फ्रांस की टीम कुल सातवीं बार शीर्ष 4 में रही है।

FIFA World Cup 2022

दूसरी तरफ मोरक्को की टीम पहली बार फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। यह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ़्रीकी टीम है। यदि मोरक्को टीम फाइनल में पहुंच जाती तो यह पहली ऐसी टीम होती जो फाइनल में खेलती। हालांकि हार के साथ ही मोरक्को टीम का यह सपना टूट गया। Published on:Dec 15, 2022 at 08:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel