Site icon www.4Pillar.news

जेफ बेजोस को पछाड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनें गौतम अडानी, एलन मस्क पहले स्थान पर,टॉप 10 लिस्ट देखें

भारतीय बिजनेसमैन Gautam Adani ने Jeff Bezos और बिल गेट्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी के फाउंडर एलन मस्क पहले स्थान पर हैं।

भारतीय बिजनेसमैन Gautam Adani ने Jeff Bezos और बिल गेट्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी के फाउंडर एलन मस्क पहले स्थान पर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार भारतीय व्यापारी गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति 155.8 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीँ नंबर का ताज टेस्ला कंपनी के मालिक Elon Musk के नाम है। मस्क की कुल नेटवर्थ 273.5 बिलियन डॉलर है।

Forbes Real-Time Billionaire Tracker की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी 16 सितंबर 2022 को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फिलहाल अडानी विश्व के नंबर वन धनी व्यक्ति एलन मस्क से काफी पीछे हैं। अमेज़न कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 15190 करोड़ यूएस डॉलर है। इसी सूचि में 138 डॉलर की संपत्ति के साथ Bernard  Arnault  चौथे स्थान पर हैं। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 112 अरब डॉलर है। वह दुनिया के पांचवें स्थान पर हैं।  छठे स्थान पर Warren Buffet हैं , विश्व के सातवें धनी शख्स Larry Page हैं। आठवें धनी शख्स Sergey Brin हैं। नौंवें और दसवें स्थान पर Larry Ellison और मुकेश अंबानी हैं।

अडानी के पास कहाँ से आया इतना पैसा

गौतम अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। इसके बावजूद भी वह वर्तमान में पावर प्लांट , बंदरगाहों और हवाई अड्डों के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी आय का जरिया शेयर मार्किट है।

हीरा कारोबारी से शुरू कर गौतम अडानी ने कई सेक्टर में इन्वेस्ट कर काफी मुनाफा कमाया है। उनकी उपस्थित लगभग हर बड़े क्षेत्र में है। अडानी इंटरप्राइजेज के पास ईंधन और अन्य सामान के आयात-निर्यात के लिए गौतम अडानी के पास 17 शिप हैं।

हवाई अड्डे 

गौतम अडानी भारत के सात बड़े हवाई अड्डों के मालिक हैं। अडानी इन हवाई अड्डों को भारत सरकार ने लीज पर दिया हुआ है। अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की अहमदाबाद , मुंबई , मंगलुरु , तिरुवंतपुरम , गुवाहाटी , जयपुर और लखनऊ  अड्डों में हिस्सेदारी है।

कोयले की खान ( Coal Mines )

अडानी ऑस्टेलिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक कारमाइकल खदान के मालिक हैं।

पावर प्लांट्स 

दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम के पास अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पावर प्लांट है।

Exit mobile version