Site icon www.4Pillar.news

दौलत गवाने के मामले में गौतम अडानी ने बनाया रिकॉर्ड, बने इस साल के नंबर वन, मुकेश अंबानी भी तीसरे स्थान पर पहुंचे 

Gautam Adani News: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने लगे। इस साल की शुरुआत में अडानी दुनिया के टॉप दस सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में चौथे स्थान पर थे। हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद गौतम अडानी फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए हैं।

Gautam Adani News: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने लगे। इस साल की शुरुआत में अडानी दुनिया के टॉप दस सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में चौथे स्थान पर थे। हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद गौतम अडानी फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए हैं।

एशिया के सबसे धनी भारतीय कारोबारी गौतम अडानी ( Gautam Adani ) को नए साल में एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी तीसरे पायदान से लुढ़कर सातवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं इस वर्ष दौलत गवाने के मामले में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। अडानी की कुल संपत्ति में आई इस गिरावट का कारण उनकी उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आना है। दूसरी तरफ, रिलायंस समूह प्रमुख मुकेश अंबानी भी अब 5.77 अरब डॉलर गंवाकर विश्व के अमीरों की सूचि में 13 वे और इस साल दौलत गंवाने वालों की सूचि में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

शुक्रवार के दिन अडानी समूह के कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक गिरे। इससे दो दिन पहले अमेरिकी निवेश शोध हिंडनबर्ग एक रिपोर्ट जारी की थी। हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ामुह पर अनुचित कारोबार करने का आरोप लगाया था।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी अब फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। गौतम अडानी से आगे बर्नार्ड अर्नोल्ट सहित निम्न सूचि में दिए गए अमीर शामिल हैं।

अमीरों की सूचि

  1. Bernard Arnault
  2. Elon Musk
  3. Jeff Bezos
  4. Bill Gates
  5. Warren Buffett
  6. Larry Ellison

वहीँ, गौतम अडानी सातवें स्थान पर हैं। अडानी के बाद टॉप टेन में, लेरी पेज, स्टीव बाल्मेर और सेर्गेय बिन क्रमशः आठवें , नवें और दसवें स्थान पर हैं।

आपको बता दें, पिछले साल यानि 2022 में गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों में नंबर वन अमीर शख्स बन गए थे। लेकिन इस साल की सूचि में उनका सातवां स्थान है। अडानी अब तक 27 अरब डॉलर से ज्यादा गंवा चुके हैं।

Exit mobile version