
Adani Buys NDTV: NDTV के निदेशक और फाउंडर प्रणय रॉय ( Prannoy Roy ) और राधिका रॉय ने ( Radhika Roy ) अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Adani Buys NDTV:अडानी का हुआ NDTV
नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड ने मंगवार के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। दोनों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
प्रणय रॉय और राधिका ने दिया इस्तीफा
एनडीटीवी के अधिग्रहण के लिए गौतम अडानी ग्रुप की खुली पेशकश के बीच टीवी के फाउंडर और निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रसारण और डिजिटल समाचार प्रकाशन कंपनी ने मंगलवार के दिन यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। दोनों के इस्तीफे के बाद संजय पुगलिया ( Sanjay Pugalia ) और सेंथिल चेंगलवारायण ( Senthil Chengalvarayan ) को तत्काल प्रभाव से एनडीटीवी का निदेशक बनाया गया है।
अडानी की हिस्सेदारी
RRPRH ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए पत्र में लिखा कि शेयरों के हस्तांतरण से अडानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी मिल जाएगी। इसके अलावा अडानी समूह 5 दिसंबर को 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश करेगा।
आपको बता दें , अडानी समूह द्वारा मीडिया फर्म में इसी साल अगस्त महीने में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के बाद खुली पेशकश की जरूरत शुरू हो गई थी। अडानी के ओपन ऑफर को भारत के पूंजी बाजार नियामक ने नवंबर महीने के शुरुआत में मंजूरी दी थी। कंपनी में गौतम अडानी की रूचि के बाद NDTV के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसी साल कंपनी के शेयर लगभग 250 प्रतिशत तक बढ़ गए।
आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड
अडानी समूह ने एनडीटीवी के कर्जदाता आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की। अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी के बिजनेस प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को साल 2009-10 में 403.85 करोड़ रुपए उधार दिए थे। जिसकी एवज में कर्जदाता से किसी भी वक्त एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रख गया था। लंबी प्रक्रिया के बाद अब एनडीटीवी पर अडानी समूह का अधिग्रहण हो गया है।
बता दें , एनडीटीवी की आधारशिला 1988 में रखी गई थी। जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। एनडीटीवी के फाउंडर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। समाचार समूह में 2021 के आंकड़ों के अनुसार , 464 कर्मचारी काम करते हैं।