अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें…
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आज 17 दिसंबर को अपना 46वां बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब रितेश के वाइफ और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
दरअसल हाल ही में जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी फोटो में उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपने पति के लिए प्यार भरा नोट लिखा है।
जेनेलिया ने लिखा, “अगर आप सबसे अच्छे बेटे, सबसे अच्छे पिता, सबसे अच्छे भाई और सबसे अच्छे पति की तलाश कर रहे है तो उसे ले लिया गया है और वो अब मेरा है। हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस मैन। मैं आपकी हूँ, कोई रिफंड नहीं।”
वहीं जेनेलिया का ये प्यारा सा पोस्ट देख रितेश भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने लिखा, “इस तरह का प्यार मिलना भी एक आशीर्वाद है। मैं तुमसे प्यार करता हूँ बायको। जैसी तुम हो वैसी होने के लिए धन्यवाद। मेरी कोई वापस करने की नीति नहीं है।”
यह भी देखें : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के जन्मदिन पर जानिए उनका फिल्म इंडस्ट्री का पूरा सफर