देसी क्वीन सपना चौधरी का लेटेस्ट हरियाणवीं सॉन्ग ‘घाघरा’ रिलीज हो गया है । यूट्यूब पर पब्लिश होने के बाद घाघरा सॉन्ग धमाल मचा रहा है ।
सपना चौधरी के वीडियो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं । हाल ही में देसी क्वीन का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है । जिसके बोल ‘ गोल गोल शीशे आली लया दो चुनड़ी,पीले रंग का पिया जी थम लया द्यो घाघरा’ हैं । सपना चौधरी का यह गाना खूब वायरल हो रहा है । गाने में सपना का हरियाणवीं लुक और डांस देखने लायक है । इस गाने को सोनोटेक म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है ।
देसी क्वीन Sapna Choudhary के घाघरा गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है और इसका संगीत जीआरपी ब्रदर्स का है । घाघरा सॉन्ग को पवन सरोहा ने लिखा है । यह गाना सपना चौधरी और विवेक राघव पर फिल्माया गया है । इस गाने के निर्माता सोनोटेक है । यूट्यूब पर पब्लिश होने के बाद इस गाने को मात्र एक दिन में 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चूका है ।
ये भी पढ़ें ,दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा बयान-ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित करने वाले को “हम लटका देंगे “
घाघरा सॉन्ग के अलावा सपना चौधरी के कई गाने इस साल रिलीज हो चुके हैं । उनके सभी गाने दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं ।
प्रातिक्रिया दे