CRPF Recruitment :सीआरपीएफ में 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर पुरुष और महिला वर्ग के उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।
CRPF Recruitment: कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्तियां,
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में करीब एक लाख तीस हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। CRPF में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 129929 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 4667 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
ऐसे में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 21700 से 69100 रुपए का वेतनमान मिलेगा। इन पदों पर भर्ती होने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है। नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी।
आयुसीमा
इन पदों पर भर्ती होने के ली उम्मीदवारों की उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी। वहीँ , अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल छूट दी जाएगी।
योग्यता एवं परीक्षा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान दसवीं पास या इसके समकक्ष होना जरूरी है। इन पदों पर भर्ती होने के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
- NEET UG Retest: ग्रेस मार्क पाने वाले 50 फीसदी उम्मीदवारों ने नहीं दिया रीटेस्ट
- Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन
- आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए एफसीआई हरियाणा में चौकीदार पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कितना मिलेगा वेतन
प्रातिक्रिया दे