
Govinda : एक्टर गोविंदा को अपने ही घर में अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वहीं अब गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और हाल ही में…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) 1 अक्टूबर को जख्मी हो गए। दरअसल उन्हें अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लग गई थी, जिसके बाद आनन् फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुखद खबर के सामने आते ही शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन सहित कंई सितारे गोविंदा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। वहीं आज 4 अक्टूबर को एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।
Govinda को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
दरअसल हाल ही में गोविंदा को अस्पताल से अपने घर जाते हुए देखा गया। इस दौरान एक्टर ने मीडिया से भी बातचीत की और सभी की प्रार्थनाओं के लिए हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया। सामने आए वीडियो में एक्टर को व्हीलचेयर पर देखा जा सकता है। इस दौरान उनके पैर में पट्टी बंधी है। वहीं अभिनेता ने हर उस शख्स को धन्यवाद कहा है, जिसने उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की।
एक्टर ने सभी को कहा धन्यवाद
Govinda ने कहा, “मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं विशेष रूप से अपने प्रसंशकों को जिन्होंने मेरे लिए इतनी प्रार्थना की, उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं उनके प्यार के लिए तहे दिल से सबका धन्यवाद करता हूँ।”
गोविंदा को कैसे लगी थी गोली
बता दे कि मंगलवार की सुबह करीब 4:45 बजे गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। सफाई के बाद एक्टर जैसे ही अपनी रिवॉल्वर को अलमारी में रखने गए तो गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सीधा उनके पैर में जा लगी। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी थी।