Govinda Divorce Rumours : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अब इन खबरों पर उनकी भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने रिएक्ट किया है।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda Divorce Rumours) के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये कपल अपनी शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहा है। इस खबर एक सामने आते ही फैंस काफी परेशान हो गए है। बता दे कि गोविंदा की तरफ से अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है। हालाँकि उनकी भांजी आरती सिंह ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।
Govinda Divorce Rumours
आरती सिंह ने न्यूज़ 18 को के साथ बातचीत में कहा, “सच कहूँ, तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूँ। अभी इस बारे में मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है। लेकिन मैं आपको एक बात बता दूँ कि ये खबर झूठी है। ये केवल एक अफवाह है। उनका बॉन्ड बहुत स्ट्रांग है। उन्होंने इतने सालों में मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वो तलाक कैसे ले सकते है। मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहाँ से मिलती है। कुछ समय पहले मेरे तलाक की खबरें भी फैलाई गई थी। इस तरह की बेबुनियाद बातें तनाव पैदा करती है।”
सुनीता आहूजा ने कही थी ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि कुछ समय पहले सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वे और गोविंदा अब एक छत के नीचे नहीं रहते। गोविंदा बंग्ले में रहते है, जबकि वे अपने बच्चों के साथ एक अपार्टमेंट में रहती है। वहीं इस ब्यान के बाद से ही लोग कयास लगा रहे है कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले है।