Govinda को सुबह-सुबह लगी रिवॉल्वर की गोली, जानें क्या है मामला

Govinda revolver की गोली लगने के कारण घायल हो गए हैं। अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के CRITI अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा एक्टर की पश्चिम बंगाल यात्रा से पहले हुआ।

Govinda को लगी Revolver गोली

बॉलीवुड अभिनेता Govinda आज सुबह पश्चिम बंगाल के कोलकाता जाने वाले थे। घर से बाहर निकलने से पहले अभिनेता अपनी पिस्तौल को चेक कर रहे थे। गन का सेफ्टी लॉक खुला होने के कारण गलती से गोविंदा ट्रिगर दब गया और उनके पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद अभिनेता को मुंबई के CRITI केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Govinda को गोली लगने की सूचना मिलते ही घर पर पहुंची पुलिस

गोविंदा ( Govinda) को उनकी गन से गोली लंगने की सुचना मिलते ही मुंबई पुलिस अभिनेता के घर पहुंची। पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है। गोली लगने कारण एक्टर के पैर से काफी खून बहने लगा। वह दर्द से कहराने लगे। फ़िलहाल उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फ़िलहाल खतरे से बाहर हैं Govinda

मुंबई पुलिस के अनुसार, Govinda खतरे से बाहर हैं। वहीँ, अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गोविंदा कोलकाता यात्रा की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले अभिनेता रिवॉल्वर को साफ कर अलमारी में रखने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान हाथ से छूटकर गन जमींन पर गिर गई। बंदूक का सेफ्टी लॉक खुला होने के चलते फायर हो गया। उनके घुटने के नीचे गन की बुलेट लगी है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा वापस लौटीं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा की पत्नी मुंबई से बाहर थीं। पति के बंदूक की गोली से घायल होने की सूचना मिलने के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई वापस पहुंच रही हैं।

गणेश चतुर्थी पर फैमिली संग गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे गोविंदा, देखें वीडियो 

Govinda की फ़िल्में और गाने

बता दें, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा नब्बे के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर रहे। उनके गाने और फ़िल्में बड़े पर्दे पर बहुत पसंद की जाती थीं। गोविंदा के साथ अभिनेत्री नीलम, दिव्या भारती और रवीना टंडन समेत कई अभिनेत्रियों ने कई फिल्मों में काम किया है। रवीना टंडन और गोविंदा का ‘अंखियों से गोली मारे’ गाना काफी फेमस हुआ था।

हालांकि, आजकल गोविंदा फिल्मों में कम नजर आ रहे हैं। आजकल एक्टर गोविंदा  ज्यादातर टीवी रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं।

 

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1668 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *