Gunjan Sinha ने जीता 'झलक दिखला जा 10' का ख़िताब

गुंजन सिन्हा ने जीता ‘झलक दिखला जा 10’ का ख़िताब, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपए

Gunjan Sinha :डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 के ग्रांड फिनाले में Gunjan Sinha ने बाजी मार ली है। रविवार को डांस शो के फाइनल में रुबीना दिलाइक , श्रीति झा , गश्मीर महाजनी और फैसल शेख के बीच कड़ी टक्कर थी। गुंजन को ट्रॉफी के अलावा लाखों रुपए नकद मिले हैं।

Gunjan Sinha ने जीता ‘झलक दिखला जा 10’ का ख़िताब

टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के ग्रांड फिनाले के विनर को घोषणा हो चुकी है। शो के फिनाले में रुबीना दिलाइक ( Rubina Dilaik ), श्रीति झा ( Shriti Jha ) , गुंजन सिन्हा ( Gunjan Sinha ) और गश्मीर महाजनी ( Gashmeer Mahajani ) के बीच कड़ा मुकाबला था। लेकिन विजेता गुंजन सिन्हा को घोषित किया गया।

ट्रॉफी के साथ नकद राशि

शो की विजेता गुंजन सिन्हा को न केवल ट्रॉफी मिली है बल्कि नकद इनाम भी मिला है। गुंजन के चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए का नकद इनाम भी मिला है। गुंजन सिन्हा डांस दीवाने 3 की भी फाइनलिस्ट रह चुकी है। शो की ट्रॉफी जीतने के बाद गुंजन सिन्हा ने अपने फैंस को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए धन्यवाद किया।

बता दें , हाल ही में नीति टेलर और निया शर्मा को शो से एलिमिनेट किया गया था। टेलर को डबल एलिमिनेशन के चलते शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। जबकि निया शर्मा को कम वोट मिलने के कारण बाहर जाना पड़ा था।

भेड़िया फिल्म के सितारे रहे मौजूद

झलक दिखला जा 10 शो के जज करण जौहर , माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही रहे थे। जबकि होस्ट मनीष पॉल ने किया था। शो के ग्रांड फिनाले को चार चांद लगाने के लिए भेड़िया फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।

View this post on Instagram

A post shared by @colorstvme

कृति सनोन और वरुण धवन ने जजेज के पैनल में शामिल होकर जमकर मस्ती की। ग्रांड फिनाले को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। मनीष की मस्ती और कंटेस्टेंट्स के डांस लोगों को बहुत पसंद आए। शो के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *