Site icon www.4Pillar.news

IND vs Pak : पाकिस्तानियों ने अर्शदीप के खिलाफ चलाया प्रोपगैंडा, हरभजन सिंह ने की बोलती बंद

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। रविवार के दिन खेले गए मैच में भारतीय युवा खिलाडी अर्शदीप के हाथ से एक कैच छूट जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से अर्शदीप के खिलाफ प्रोपगैंडा चलाया गया। पाकिस्तान ने भारतीय खिलाडी को सच्चा खालिस्तानी बताया। जिसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने देते हुए ट्रोल्स का मुँह बंद कर दिया।

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। रविवार के दिन खेले गए मैच में भारतीय युवा खिलाडी अर्शदीप के हाथ से एक कैच छूट जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से अर्शदीप के खिलाफ प्रोपगैंडा चलाया गया। पाकिस्तान ने भारतीय खिलाडी को सच्चा खालिस्तानी बताया। जिसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने देते हुए ट्रोल्स का मुँह बंद कर दिया।

भारत पाक मैच

एशिया कप में लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को तीसरे मैच ( सुपर 4) में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रविवार के दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट की नुक्सान पर भारतीय टीम को हरा दिया।

टीम इंडिया की हार

भारत पाक के इस मैच में अर्शदीप को खेलने का मौका मिला। युवा खिलाडी ने अपने कोटे के 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। टीम इंडिया को मैच के आखिरी ओवर में 7 रन डिफेंड करने थे और उसी समय अर्शदीप ने पाकिस्तान के आसिफ अली को आउट कर दिया था। आखिरी ओवरों में अर्शदीप के हाथों से एक कैच ड्राप हो गया था। जिसके बाद पाकिस्तानियों ने भारतीय युवा खिलाडी के खिलाफ प्रोपगैंडा चलाते हुए उन्हें सच्चा खालिस्तानी बताना शुरू कर दिया। हालांकि , इस मुकाबले में भारत हार गया और पाकिस्तान जीत गया।

हरभजन सिंह का ट्वीट

अर्शदीप को सच्चा खालिस्तानी बताने वालों को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से सांसद हरभजन सिंह करारी फटकार लगाई है। हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई।

हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा ,” अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करें। कोई भी जानभूझकर कैच नहीं छोड़ता है। हमें अपने भारतीय लड़कों पर गर्व है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला , ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफार्म पर घटिया बातें कर अर्श और टीम को ट्रोल कर रहे हैं। अर्श गोल्ड है। “

Exit mobile version