एशिया कप के सुपर 4 मैच में पकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। मंगलवार के दिन दुबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया श्रीलंका से हार गई। एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की अब भी उम्मीद बाकि है।
सुपर 4 में हार
मंगलवार के दिन एशिया कप के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका ने टीम इंडिया को हरा दिया है। श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया है। वहीं इससे पहले सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। 2 सुपर 4 मुकाबलों में हार के बाद अब भारतीय टीम को लगभग एशिया कप से बाहर माना जा रहा है। लेकिन अब भी टीम इंडिया के फाइनल में खेलने की उम्मीद बची हुई है।
श्रीलंका से हारने के बाद अब भी भारतीय टीम फाइनल में जगह बना सकती है। चलिए जानते हैं क्या होने से क्या हो सकता है।
ये हैं समीकरण
अगर बुधवार को खेले जाने वाले सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो टीम इंडिया पूरी तरह से एशिया कप से बाहर हो जाएगी। भारतीय टीम अब केवल नेट रन रेट के आधार पर ही फाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों के परिणामों को भारत के पक्ष में जाना होगा।
यदि अफगानिस्तान पाकिस्तान को आज हरा देता है तो भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रहेगी। इसके अलावा भारत अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को हरा दे और श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे , इसके बाद ही भारत फाइनल में जगह बना सकता है। लेकिन शर्त यह होगी की टीम इंडिया का रन रेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर होना चाहिए। टीम इंडिया का अगला मैच गुरूवार के दिन अफगानिस्तान के साथ खेला जाना है। यह मुकाबला ही भारत के फाइनल में पहुंचने की सीढ़ी है। बशर्ते, श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे।