हार्दिक पंड्या ने बेटे अगस्त्य के साथ मनाया वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, तस्वीरों से गायब दिखी पत्नी नताशा स्टेनकोविक
जुलाई 5, 2024 | by
हार्दिक पंड्या ने घर लौटने के बाद अपने बेटे अगस्त्य के साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाया। हाल ही में उनके इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिससे…
टी-20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया कल यानि 4 जुलाई को भारत वापिस लौट आई है। वतन वापसी के बाद टीम इंडिया ने सबसे पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। वहीं इसके बाद सभी खिलाडी मुंबई के लिए रवाना। मुंबई में सभी खिलाडी विक्ट्री रथ पर सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे अपने सभी प्रसंशकों का धन्यवाद किया। वानखेड़े स्टेडियम में सेलिब्रेशन के बाद अब सभी खिलाडी अपने घर पहुँच चुके है और अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे है। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे संग कुछ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
हार्दिक पंड्या ने बेटे के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें
सामने आई तस्वीरों में हार्दिक पंड्या को अपन बेटे अगस्त्य के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान क्रिकेटर ने अपने बेटे के गले में अपना मेडल पहनाया हुआ है। वहीं तस्वीरों में दोनों बाप-बेटे को साथ में खूब मस्ती करते देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, ‘मेरा नंबर 1, मैं जो भी करता हूँ तुम्हारे लिए करता हूँ।’
तस्वीरों से गायब दिखी नताशा
वहीं सामने आई तस्वीरों में हार्दिक केवल अपने बेटे अगस्तय के साथ नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक कहीं नजर नहीं आई। इससे एक बार फिर हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरों को हवा मिल गई है। कमेंट सेक्शन में कंई फैंस कमेंट कर नताशा के बारे में पूछते हुए नजर आए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नताशा भाभी कहाँ है ?’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘भाभी कहाँ है।’
RELATED POSTS
View all