Site icon 4pillar.news

Harivansh Rai Bachchan Death Anniversary : पिता हरिवंश राय बच्चन की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘बाबू जी भी…’

Harivansh Rai Bachchan Death Anniversary

Harivansh Rai Bachchan Death Anniversary: अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर भावुक हो गए।

हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) हिंदी साहित्य के महान कवि और लेखक थे। उनका जन्म 27 नवंबर 1907 को प्रयागराज में हुआ था। वहीं 18 जनवरी 2003 को 95 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था। हिंदी साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें आज भी काफी याद किया जाता है। वहीं आज उनकी पुण्यतिथि पर कंई प्रसिद्ध हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हरिवंश राय के बेटे और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें याद किया है।

Harivansh Rai Bachchan Death Anniversary पर भावुक हुए अमिताभ

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर अपने पिता के निधन के समय को याद किया है। एक्टर ने बताया कि जब उनके पिता का इस दुनिया से जाने का समय हुआ तो उनकी हालत कैसी थी। अमिताभ ने लिखा, ‘प्रस्थान की संध्या, उपस्थिति और शब्द प्रचुर मात्रा में है, गहराई जो अभी भी हर पल आक्रमण करती है और समय व अपार काल के लिए सीख। बाबू जी, 18 जनवरी 2003 की याद में।”

बिग बी ने शेयर Harivansh Rai Bachchan Death Anniversary पर शेयर किया किया थ्रोबैक वीडियो

इसके अलावा बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और माँ तेजी बच्चन के साथ बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में अमिताभ अपने पिता से कहते है-  मैं आपकी एक कविता से बहुत प्रभावित हुआ हूँ और मैं ये आपको सुनाना चाहता हूँ। इस बाद बिग बी उन्हें अग्निपथ कविता सुनाते है।

बता दे कि अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। वे आज भी उन्हें काफी याद करते है। वे अक्सर अपने पेरेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है।

यह भी देखें: अमिताभ बच्चन को जब बॉक्सिंग मैच के दौरान लगी थी गंभीर चोट, तब पिता हरिवंशराय बच्चन ने दी थी ये खास सलाह

Exit mobile version