हरियाणा सीएम खट्टर का प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर विवादित ब्यान

हरियाणा में दिन प्रति दिन बढ़ रही रेप की घटनाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है

उन्होंने कहा दोस्ती में मनमुटाव होने पर लड़कियां करवाती हैं रेप केस दर्ज रेप जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने की जगह अपनी नाकामी को छुपाने के लिए खटटर ने कहा,रेप के लिए सीधे तौर पर लड़कियां जिम्मेदार हैं

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं लड़कियों के जानकारों के बीच होती हैं जिसको उन्होंने अस्सी से नब्बे फीसदी तक का पैमाना दिया हैउनहोंने एक बयान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेप बढ़े नहीं हैं,पहले भी होते थे, अब भी हो रहे हैं.लेकिन अब चिंता बढ़ रही है

अपने बयान में उन्होंने साफतौर पर कहा इन घटनाओं के पीछे सिर्फ लड़कियां जिम्मेदार हैंइससे पहले भी उन्होंने ऐसा ही एक विवादित बयान दिया थाजिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में रेप होने का कारण लड़कियों का जींस पहना बताया था

हालिया बयान में उन्होंने कहा कि लड़का और लड़की इकट्ठे घूमते रहते हैंजब उनके बीच किसी बात को लेकर अनबन हो जाती है तो लड़कियां रेप की एफआईआर दर्ज करवा देती हैं

अब सवाल ये उठता है की क्या छोटी छोटी बच्चियां भी अपने दोस्तों के साथ घूमती हैं? पिछले दिनों हरियाणा में लड़कियों और महिलाओं के साथ साथ छोटी अबोध बच्चियों के साथ भी अमानवीय तरिके से रेप हुए हैं

इसमें उन छोटी बच्चियों का क्या कसूर है? क्या मुख्यमंत्री खट्टर ऐसे बयान देकर महिलाओं और लड़कियों जलील करना चाहते हैं,या फिर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और रेप जैसी घटनाओं पर पर्दा डालकर अपनी नाकामी छुपाना चाहते हैं?

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *