Site icon www.4Pillar.news

हरियाणा सीएम खट्टर ने सर्वदलीय बैठक में रखा शराब के ठेके खोलने का प्रस्ताव

भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है । जिसके बाद देश में बहुत जरूरी सुविधाओं को छोड़कर बाकी सब बंद है । जिनमें से शराब के ठेके भी शामिल हैं ।

भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है । जिसके बाद देश में बहुत जरूरी सुविधाओं को छोड़कर बाकी सब बंद है । जिनमें से शराब के ठेके भी शामिल हैं ।

सीएम खट्टर ने राजस्व में घाटे का हवाला देते हुए शराब के ठेकों को दोबारा खोलने का प्रस्ताव रखा है । उन्होने ये प्रस्ताव सर्वदलीय बैठक में रखा है । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सर्वदलीय बैठक में शराब के ठेके खोलने का प्रस्ताव रखा है ।

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा है कि सभी पार्टियों के नेताओं से इस बारे में सलाह मांगी गई है । लेकिन इस बारे में अभी तक अंतिम फैसला नही लिया गया है । इस प्रस्ताव के पीछे सरकार ने राजस्व में हो रहे घाटे का हवाला दिया है ।

वहीं कुछ बुद्धिजीवियों को हरियाणा सरकार का ये तर्क समझ नही आया है । 4pillar॰news को हरियाणा के एक पूर्व पुलिस आधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर फोन पर कहा , “अगर सरकार को सिर्फ शराब के ठेकों की वजह से ही राजस्व का नुकसान हो रहा है तो बाकि सुविधाएं भी खोल देनी चाहिए । जनधन खातों में मात्र 500 रुपये की वजह से पहले ही लॉकडाउन का सरेमाम उल्लंघन हो रहा है । सरकार जनता को सहूलियतें तो दे रही है लेकिन तरीके सही नहीं हैं । ऐसे में लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं है । ”

आपको बता दें , हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 169 है  और 29 मरीज ठीक हो गए हैं ।

Exit mobile version