Site icon 4PILLAR

हरियाणा सरकार देगी कोरोना मरीजों को बाबा रामदेव की कोरोनिल किट्स

Coronil Kit कोरोना मरीजों को देगी हरियाणा सरकार

Coronil Kit: हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के मामलों में मामलों में काफी वृद्धि हो रही है। जिसके लिए राज्य सरकार ने किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में कोरोनावायरस मरीजों के लिए कोरोनिल किट देने का ऐलान किया है।

हरियाणा सरकार देगी कोरोना मरीजों को बाबा रामदेव की Coronil Kit

भारतीय जनता पार्टी और जनता जन नायक पार्टी के गठबंधन वाली हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना मरीजों के लिए योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की विवादित आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल देने का एलान किया है। इस बात की जानकारी राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार के दिन एक ट्वीट करते हुए दी है।

पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा,” हरियाणा में कोविड-19 मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी। कोरोनिल किट का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहतकोष ने वहन किया है ।”

किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया

शहरों की अपेक्षा हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिसके लिए हरियाणा की सरकार ने किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया है। हरियाणा के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बैठकें सुपर स्प्रेडर्स के काम कर रही हैं।

टिकरी बॉर्डर किसान आंदोलन: रेप पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कोरोनिल दवा का एलान किया

आपको बता दें, फरवरी महीने में बाबा रामदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में कोरोनिल दवा का एलान किया था । रामदेव ने दावा किया था कि यह कोरोना की पहली दवा है। इसके बाद इस पर काफी विवाद भी हुआ था। इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने इसका विरोध किया था । आईएमए ने कहा था कि एक डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्री कैसे देश में एक अवैज्ञानिक उत्पाद को बढ़ावा दे सकते हैं ?

Exit mobile version