टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो साझा करती रहती है। हाल में हसीन जहां ने एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
मॉडल और एक्ट्रेस हसीन जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। हसीन जहां अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं। उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हसीन जहां मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के फेमस सॉन्ग ,’हाय औ रब्बा’ पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।
हसीन जहां ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ,” जिंदगी में पागलपंती भी जरूरी है। ” उनका ये वीडियो सोचिए मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। डांस वीडियो में हसीन जहां अपने साथियों के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता कि बैकग्राउंड में दलेर मेहंदी का पंजाबी गाना बज रहा होता है और मॉडल की टीम के सदस्य बारी-बारी डांस करते हैं। वीडियो के अंत में सभी एकसाथ डांस करना शुरू कर देते हैं।
आपको बता दें ,क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लगभग पिछले दो साल से अनबन चल रही है। हसीन जहां ने पति शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और कोलकाता के थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं।
वहीँ,मोहम्मद शमी के बारे में बात करें। शमी 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
प्रातिक्रिया दे