4pillar.news

भारत में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले,8102 की मौत

जून 11, 2020 | by

Highest number of corona virus cases recorded in India in a single day, 8102 deaths

गुरुवार के दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना वायरस के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। भारत में COVID-19 के मामले बढ़कर 286579 हो गए हैं।

WHO की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस महामारी दुनियाभर एक 184 से ज्यादा देशों में फैली हुई है। अब तक इस वायरस के कारण दुनिया भर में 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ पुरे विश्व में 74 लाख से अधिक लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों और मौत के मामलों का आंकड़ा हर दिन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 286579 है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण के 9996 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीँ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8102 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 357 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि उपरोक्त आंकड़े चौंकाने वाले जरूर है और भविष्य में इससे भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी उछाल आ रहा है। अब तक 141028 मरीज कोरोना वायरस महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। ये एक संतोषजनक बात है। भारत में रिकवरी रेट 49.21 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानि ,लगभग आधे मरीज ठीक हो रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all