Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में साल 2021 के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज
मार्च 21, 2021 | by pillar
Coronavirus: देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के वर्ष 2021 के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए हैं । भारत अब तक कोविड महामारी के कारण 159755 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
Coronavirus संक्रमण की रिपोर्ट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 21 मार्च रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में Coronavirus संक्रमण के इस साल में सबसे ज्यादा मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 43846 नए मामले दर्ज किए गए हैं ।
Coronavirus पर मंत्रालय की रिपोर्ट
मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार , 22956 कोरोना मरीज ठीक होने में कामयाब रहे हैं । जबकि इसी दौरान इस महामारी से मरने वालों की संख्या 197 है । जब से देश में कोरोना महामारी आई है तब से लेकर 20 मार्च 2021 तक 159755 मरीजों की मौत हो चुकी है । भारत में कुल मामलों की संख्या 11599130 है । जबकि 20 मार्च तक 11130288 लोग इस महामारी से उभर चुके हैं यानि ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 309087 है ।
Coronavirus से 1218 लोगों की हुई मौत,जानें राज्यों के आंकड़े
वहीँ कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 4,46,03,841 लोगों को वोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले चौबीस घंटे में 1133602 लोगों के कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।
RELATED POSTS
View all