4pillar.news

हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के सीएम पद का दावेदार चुने जाने के बाद राज्य और पीएम मोदी का आभार जताया

मई 9, 2021 | by pillar

Himanta Biswa Sarma thanked the state and PM Modi after being selected as the CM candidate of Assam

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमंत बिस्वा सरमा को असम के सीएम पद लिए हरी झंडी दिखा दी है । रविवार के दिन सोनेवाल ने गुवाहाटी में आयोजित एक बैठक में सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा था ।

असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आखिरकार सीएम पद पर बना असमंसजस खत्म हो गया है । कांग्रेस पार्टी से 6 साल पहले बीजेपी में आए हिमंत बिस्वा सरमा को असम के सीएम के रूप में चुना गया है । Himanta Biswa Sarma अब असम के नए मुख्यमंत्री होंगे । वह सर्बानंद सोनेवाल की जगह लेंगे ।

असम सीएम पद का दावेदार चुने जाने के बाद हिमंत सरमा ने राज्य की जनता का आभार जताया है । उन्होंने ट्विटर पर लिखा ,” मेरे दिल में असम की खुशबू और मेरी नसों में मेरे अद्भुत लोगों के प्यार के साथ, मैं आप सभी के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता प्रदान करता हूं। आप सबके पवित्र विश्वास की वजह से आज मैं यह हूं । आज मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं पुरे जोश के साथ असम की जनता के लिए काम करूंगा ।

हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा ,”  श्री पीएम नरेंद्र मोदी जी , आपने मुझ पर विश्वास जताया इसके लिए में खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं । मेरे जीवन में यह सबसे खास दिन है । मैं आपके उदार स्नेह को प्यार करता हूं ।”

उन्होंने आगे लिखा ,” मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम असम, और पूर्वोत्तर को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।” इस तरह हिमंत बिस्वा सरमा ने असम की जनता और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया ।

RELATED POSTS

View all

view all