पश्चिम बंगाल के राना घाट स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज़ में गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल अपने टैलेंट के कारण रातों-रात सुपर स्टार बन गई है। एक वीडियो के चलते रानू मंडल ने पुरे देश में अपनी पहचान बना ली है

रानू मंडल के बारे में हिमेश रेशमिया ने कही ये बात

रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थी रानू मंडल

तेरी मेरी कहानी से मिली पहचान

पश्चिम बंगाल के राना घाट स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज़ में गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल अपने टैलेंट के कारण रातों-रात सुपर स्टार बन गई है। एक वीडियो के चलते रानू मंडल ने पुरे देश में अपनी पहचान बना ली है।

जिसके बोल हैं ‘तेरी मेरी कहानी।’ हालांकि सेलिब्रिटी बनने के बाद कई बार रानू मंडल को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा। रानू मंडल कभी अपने मेकअप को लेकर तो कभी मीडिया से बदसलूकी को लेकर ट्रोल हुई।

अब हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल के ट्रोल होने पर खुलकर अपनी बात रखी है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने कहा,” जब मैंने उनको ब्रेक दिया तो मैं चाहता था कि मुझे लता जी की आवाज़ मिले। जो ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना मॉडर्न गिटार से जुड़ सके। जब यह गाना हिट हो गया तो वह सब जगह छा गई। मुझे लगता है कि सेल्फी की घटना के बाद ही उन्हें ट्रोल किया गया है। जो उन्होंने अपने फैन के साथ नहीं खिंचवाई थी। “

हिमेश रेशमिया ने आगे कहा ,” मुझे बाकी की कहानी के बारे में तो नहीं पता। मैं इसके लिए जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं। जब आप स्टार बन जाते हैं तो लोगों का खूब प्यार मिलना शुरू हो जाता है। आपको इसके(ट्रोल होने के लिए ) लिए भी तैयार रहना चाहिए। मुझे नहीं लगता वह जहां से आई है वह उसके लिए तैयार थी या नहीं। लेकिन अब स्टार बन गई। हर सेलिब्रिटी को इससे गुजरना पड़ता है। चाहे उन्हें अच्छा लगे या नहीं। “

Comments

One response to “रानू मंडल के बारे में हिमेश रेशमिया ने कही ये बात”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *