हिना खान का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री के एक्सप्रेशन देखने लायक है। 

हिना खान ने गाना गाते हुए पूछा- ‘ऐ क्या मैं बोलूं’, इसपर पीछे से आया ऐसा जवाब कि एक्ट्रेस का हो गया मूड खराब, देखिए मजेदार Video    

हिना खान का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री के एक्सप्रेशन देखने लायक है।

टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। हिना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।  वीडियो में अभिनेत्री फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहने आँखों पर गॉगल्स लगाए एकदम ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही है।

वीडियो में हिना कहती है, ‘ऐ क्या मैं बोलूं ?’ इसपर उनके पीछे से आवाज आती है-‘ बोलो जुबां केसरी’ यह सुनते ही एक्ट्रेस मायूस हो जाती है और गॉगल्स उतार अजीब सा एक्सप्रेशन देती है। हिना का ये वीडियो देख फैंस हँसते-हँसते लोटपोट हो गए। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, बोलो जुबां केसरी’ इसके साथ ही उन्होंने #reels #trendingreels #ReelsWithHK जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

यहां देखिए वीडियो

https://www.instagram.com/p/CbrhtmKoaPy/

फैंस को पसंद आया वीडियो

हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को महज 4 घंटे में 2 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके है। हिना के इस वीडियो पर फैंस खूब प्रतिक्रिया देते नजर आए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपके वीडियो काफी मजेदार होते है। दूसरे ने लिखा, क्यूट’ इसके अलावा कंई अन्य फैंस कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी ड्राप करते नजर आए।

बात करे हिना खान की प्रोफेशनल लाइफ कि तो टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से उन्हें खूब पहचान मिली। टीवी के बाद अब हिना का पूरा फोकस फिल्मों पर है। हिना लास्ट साल 2021 में फिल्म लाइन्स में नजर आई थी। इसके बाद अब तक उन्होंने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।


Posted

in

by

Comments

One response to “हिना खान ने गाना गाते हुए पूछा- ‘ऐ क्या मैं बोलूं’, इसपर पीछे से आया ऐसा जवाब कि एक्ट्रेस का हो गया मूड खराब, देखिए मजेदार Video    ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *