Hina Khan Boyfriend: सिर मुंडवाने से लेकर पैर दबाने तक, कैंसर की जंग में पल-पल हिना खान के साथ खड़े रहे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल

Hina Khan Boyfriend: सिर मुंडवाने से लेकर पैर दबाने तक, कैंसर की जंग में पल-पल हिना खान के साथ खड़े रहे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल 

Hina Khan Boyfriend: हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनकी कैंसर की जंग में हर पल उनका साथ दिया। वहीं अब हिना ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है।

मशहूर अभिनेत्री हिना खान काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही है। उन्होंने पिछले साल एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हिना की जीवन की इस मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड (Hina Khan Boyfriend) रॉकी जायसवाल ने उनका पल-पल साथ दिया। वहीं अब हिना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने पार्टनर का शुक्रिया अदा किया है।

Hina Khan Boyfriend रॉकी जायसवाल

हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो साझा की है। पहली तस्वीर में दोनों को बाल्ड लुक में देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की गोद में सिर रखकर सोते हुए नजर आ रही है। वहीं अन्य तस्वीरों में रॉकी कभी हिना को खाना खिलाते तो कभी उनके पैर दबाते हुआ नजर आ रहे है।

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, “ये पोस्ट उस बेस्ट इंसान के लिए, जिसे मैं जानती हूँ। जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने भी अपना सिर मुंडवा लिया और अपने बालों को तभी बढ़ने दिया जब मेरे बाल बढ़ने लगे। यह उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है कि मैंने तुम्हे पा लिया। उस आदमी के लिए जो हर पल मेरे साथ है, भले ही हार मानने के 100 कारण हों। उस आदमी के लिए जो ठहरना जानता है।”

महामारी के दौरान भी दिया एक-दूजे का साथ

हिना ने आगे लिखा, “हम हर मुश्किल से मुश्किल हालत में एक दूसरे के साथ रहे है। हमने वास्तव में पूरा जीवन एक साथ बिताया है और एक दूसरे के साथ खड़े रहे है। सबसे कठिन समय से लेकर जब महामारी के दौरान हमें स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया। हम एक साथ रोये और एक दूसरे को सांत्वना भी दी। मुझे याद है कि महामारी के दौरान इसे कोविड नहीं हुआ था लेकिन इसने पूरा समय मेरे साथ रहने का फैंसला किया। इन्होने पुरे दिन 3 मास्क पहने लेकिन ये सुनिश्चित किया कि ये मेरा ख्याल रखे।”

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

कैंसर की जंग में रॉकी जायसवाल ने यूँ रखा हिना का ख्याल

एक्ट्रेस ने लिखा, “खासकर मेरे डायगोनसिस (Diagnosis) के दौरान, इसने सबकुछ छोड़ दिया और मेरी देखभाल कर रहा है। जिस दिन से मुझे यह खबर पता चली थी उस दिन से अपने पेट स्कैन से पहले सेकेंड गिन रहे थे। किसी डॉक्टर से मिलने से पहले एक प्रश्नावाली की एक सूची तैयार करने से लेकर उसका शोध करने तक ताकि वह ये सुनश्चित कर सके कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूँ। जिस दिन से हमने कीमो शुरू किया था, उस दिन से लेकर आज तक जब मैं रेडीएशन से गुजर रही हूँ ये मेरा मार्गदर्शक रहा है। मुझे साफ करने से लेकर मुझे कपडे पहनाने तक, इसने ही सब कुछ  किया है। इसने मेरे चारो तरफ एक ऐसा सुरक्षा चक्र बना दिया है, जिसे भेदा नहीं जा सकता।”

हिना ने किया अपने बॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा

हिना खान ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, “इस यात्रा ने, विशेषकर पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे बहुत कुछ महसूस हुआ है। Ro… आप सबसे अच्छी चीज है जो मेरे साथ हुई है। जिस तरह से आपने दिखाया, यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। आपने मुझे और मेरे चारों तरफ सबकुछ ठीक किया। जिस तरह से आप ठहरे, आपने मुझे सबसे पहले खुद से प्यार करना सिखाया। आपने मेरे लिए साँस लेना इतना आसान बना दिया, तहे दिल से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे माफ़ कर देना, अगर मैंने कभी आपको ठेस पहुंचाई हो।”

“हम दोनों इस दौरान खूब हँसे है, रोए है और एक दूसरे के आंसू पोछे है। हम जीवन भर ऐसा ही करते रहेंगे। मैं तुमसे प्यार करता हूँ, आप सच में भगवान का आशीर्वाद है। मेरे अस्पताल के सभी कर्मचारी अक्सर उन्हें (रॉकी) यह बताते रहते है और मैं भी आज आपको बोलती हूँ। मैं चाहती हूँ कि आप जैसे आदमी हर एक महिला के जीवन में हो। रॉकी- क्या हो तुम।”


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *