टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली हिना खान इन दिनों अपनी जन्म भूमि श्रीनगर में है। दरअसल हिना अपनी आने वाली फिल्म 'लाइन्स' की शूटिंग शुरू करने से पहले वर्कशॉप अटेंड कर रही है।

बुर्का पहनकर दरगाह पहुंची हिना खान, फोटो हुई वायरल

टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली हिना खान इन दिनों अपनी जन्म भूमि श्रीनगर में है। दरअसल हिना अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइन्स’ की शूटिंग शुरू करने से पहले वर्कशॉप अटेंड कर रही है।

आपको बता दें , Hina Khan खान का जन्म श्रीनगर में ही हुआ था। हिना खान अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर दरगाह पर गई। हिना खान नंगे पैर बुर्का पहनकर दरगाह पर गई। दरगाह पर बुर्का पहने हुए हिना ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की। हिना ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ” मैं बचपन से सुबह के समय दुआ करने हजरत सैय्यद याकूब साहिब , दस्तगीर साहिब ,मखदूम साहिब दरगाह पर नंगे पैर जाया करती थी। इसलिए मैं ऐसा दोबारा करना चाहती थी। जहां विश्वास होता है ,वहां रास्ता खुद बन जाया जाता है।”

दरगाह पर जाने के बाद हिना खान ने लिखा , ” मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती हूं। शुक्रिया अल्लाह इन सब के लिए। “

आपको बता दें हिना खान ने इस साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। हिना ने रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे थे। खान फेस्टिवल के दौरान फिल्म ‘लाइन्स’ का पोस्टर भी जारी किया था। इसी फेस्टिवल के दौरान हिना को निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने पार्टी भी दी थी। जिसका जिक्र हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का धन्यवाद देते हुए किया था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version