बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई करेगी। सोनाली के परिवार की मांग के बाद गोवा के CM प्रमोद सावंत ने गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी।
सोनाली फोगाट का 23 अगस्त 2022 को गोवा एक होटल में निधन हो गया था। जिसके बाद सोनाली के परिवार और ससुराल वाले लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सोनाली की मौत के बाद उनके भाई रिंकू ने बीजेपी नेता ( सोनाली फोगाट) के निजी सचिव सुधीर और एक अन्य पर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में गृहमंत्रालय ने सीबीआई को जाँच करने के आदेश दे दिए हैं।
सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनका परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। इस मामले में उनके परिवारवालों ने दो बार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की। जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गोवा के सीएम सावंत से पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की। तत्पश्चात, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृहमंत्रालय को पत्र लिखा था। उस पत्र में मांग की गई थी कि सोनाली फोगट की मौत की जांच सीबीआई द्वारा की जाए।
बता दें , सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और यह मांग की थी कि इस केस में सीबीआई की जांच की जाए।
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह मुख्यारोपी हैं। अब तक पुलिस सोनाली फोगाट की मर्डर के मामले में पांच लोगों की अरेस्ट कर चुकी है। इन सभी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ कार्लिज क्लब के मालिक एडविन और रूम बॉय दत्ता प्रसाद गांवकर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।