Site icon 4pillar.news

सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुले कई चौकाने वाले राज, परिवार का शक सही निकला

बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट के निधन की खबर मंगलवार सुबह आई थी। सोनाली के आकस्मिक निधन पर परिवार वालों ने किसी साजिश का शक जताया था। जो अब सही निकला।

बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट के निधन की खबर मंगलवार सुबह आई थी। सोनाली के आकस्मिक निधन पर परिवार वालों ने किसी साजिश का शक जताया था। जो अब सही निकला।

अभिनेत्री से बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी सोनाली फोगाट का शव गोवा से हिसार पहुंच गया है। गुरुवार-शुक्रवार देर रात सोनाली फोगाट का शव गोवा से दिल्ली के रास्ते हिसार लाया गया। पार्थिव शरीर के साथ सोनाली का भाई रिंकू भी था। शव के साथ गोवा से दिल्ली पहुंचे रिंकू ने खुलासा किया कि उनके परिवार का जो शक था वह सही निकला है।

भाई रिंकू ने किया खुलासा

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोनाली के भाई रिंकू ने कहा कि हमें ऐसा लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है और ऐसा ही सामने आया है। हम शुरू से ही सोनाली फोगट की मौत दिल का दौरा पड़ने होने की बात से इंकार करते रहे हैं। अब सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर और चार चोटें होने की बात सामने आई है। रिंकू ने अब तक जांच पर संतोष जताते हुए कहा कि हम संतुष्ट हैं।

रिंकू ने कहा ,” हमे न्याय चाहिए। हमें सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उनके सहयोगी सुखविंदर सांगवान पर शक है। मेरी बहन की हत्या में ये दोनों शामिल हैं। ”

सोनाली फोगाट की मौत 23 अगस्त को गोवा में हुई थी। शुरू में सोनाली फोगाट की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया था। लेकिन सोनाली के परिवार और ससुराल वालों ने इसे मर्डर बताया था और जांच की मांग की थी। उन्होंने सुधीर और सुखविंदर पर शक जताया था। उनकी (सोनाली फोगाट ) मौत के तीन दिन बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट के चार निशानों की बात कही गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद गोवा पुलिस ने सोनाली का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया। गोवा पुलिस ने फोगाट के परिवार वालों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version