Huma Qureshi Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups: यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। गोवा के ड्रग कार्टेल की दुनिया पर आधारित फिल्म के पोस्टर को खुद Huma Qureshi ने शेयर किया।
Huma Qureshi Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स यश की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म है। ये एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है। यह फिल्म गोवा के ड्रग कार्टेल की दुनिया पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक गीतू मोहनदास हैं और स्क्रिप्ट यश और गीतू ने मिलकर लिखी है। फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट की जा रही है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
Huma Qureshi Toxic मूवी निभाएंगी ये किरदार
28 दिसंबर 2025 को फिल्म के मेकर्स ने हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Toxic) का फर्स्ट लुक जारी किया। वह एलिजाबेथ नाम का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में हुमा एक कब्रिस्तान जैसे डार्क सेटिंग में दिख रही हैं। जहां पुरानी कब्रें, पत्थर की मूर्तियां और बादल छाए हुए हैं। हुमा कुरैशी ऑल-ब्लैक आउटफिट में एक विंटेज ब्लैक कार के पास खड़ी हैं। पोस्टर में उनका लुक गॉथिक, रहस्यमयी और इंटेंस है। जो शांत लेकिन खतरनाक वाइब्स देता है। जैसे कोई नेगेटिव या पावरफुल कैरेक्टर हो।
Huma Qureshi Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups के बारे में निर्देशक का ब्यान
फिल्म निर्देशक गीतू मोहनदास ने कहा,” एलिजाबेथ का रोल कास्ट करना सबसे मुश्किल था। क्योंकि इसमें किरदार की हाई-इंटेंसिटी और स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस चाहिए थी। हुमा में यह सब था। जैसे सोफिस्टिकेशन और इंटेंसिटी का परफेक्ट मिक्स थे। ” फैंस इसे हॉलीवुड लेवल बता रहे हैं और हुमा ने खुद इसे “फायर” बताया है।
Toxic Movie की स्टार कास्ट
- यश : लीड रोल में
- कियारा आडवाणी: नादिया
- हुमा कुरैशी : एलिजाबेथ
- नयनतारा: अहम रोल में
- तारा सुतारिया
- रुक्मिणी वसंत
- अक्षय ओबेरॉय
- सुदेव नाय
- अन्य : डैरेल डी’सिल्वा, बेनेडिक्ट गैरेट, नताली बर्न, काइल पॉल आदि।
Huma Qureshi Toxic Film का बजट
Toxic Movie का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह यश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। जो KGF चैप्टर 2 से भी बड़ी स्केल पर बनी है। प्रोडक्शन में हॉलीवुड लेवल एक्शन है।
Toxic Movie की रिलीज डेट
Huma Qureshi Toxic 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के फेस्टिव वीकेंड पर आएगी। पहले अप्रैल 2025 की बात थी, लेकिन प्रोडक्शन डिले की वजह से पोस्टपोन हुई।
Huma Qureshi Toxic फिल्म यश की KGF के बाद बड़ी कमबैक है। इसके पोस्टर्स से ही हॉलीवुड वाइब्स आ रही हैं। फैंस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।





