भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देने की बात कही है। गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
भारत चीन सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में LAC को लेकर झड़प हुई जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हुए। अब वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम अपने बहादुर जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
हैदराबाद एयर फ़ोर्स अकादमी में सीजीपी ( Combined Graduation Parade ) परेड में आए ,एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा ,” यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। ”
चीफ भदौरिया ने सबसे पहले लद्दाख में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू और जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा , उन्होंने अत्यधिक चुनौतीपूर्ण स्थिति में वीरतापूर्ण किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प का प्रदर्शन किया है।
” हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हम एक शार्ट नोटिस में स्थिति संभालने में सक्षम हैं। ” एयर चीफ ने कहा। ये भी पढ़ें : क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बताया-कैसे चीन को सबक सिखाया जा सकता है
वायुसेना प्रमुख ने कहा ,” हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। चाहे यह लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल LAC के इस तरफ ,उस तरफ या फिर उनकी वायुसेना की स्थिति के बारे में हो। हमने पूरी तरह विश्लेषण किया हुआ है। हम अचानक सामने आई किसी भी चुनौती को संभालने में सक्षम हैं। ” ये भी पढ़ें : लद्दाख गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष में 43 चीनी सैनिक मरे, 20 जवान शहीद