Ibrahim Ali Khan: करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान,पोस्ट शेयर कर किया ऐलान
जनवरी 29, 2025 | by pillar

Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। हाल ही में करण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते है। बता दे कि इब्राहिम भी अपने माता-पिता की ही तरह एक्टर बनना चाहते है और उन्हें करण जौहर लॉन्च करेंगे। हाल ही में करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है। इस पोस्ट में उन्होंने इब्राहिम की माँ अमृता और पिता सैफ से अपनी पहली मुलाक़ात का भी जिक्र किया है।
Ibrahim Ali Khan करण जौहर की फिल्म से करेंगे डेब्यू
दरअसल हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इब्राहिम अली खान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इनमें से कंई तस्वीरों में उन्हें शर्टलेस देखा जा सकता है। इन फोटोज को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘जब मैं 12 साल का था तब मैं अमृता से पहली बार मिला था, जिसे लोग प्यार से डिंगी कहकर पुकारते है। उन्होंने धर्मा मूवीज के लिए मेरे पिता के साथ दुनिया नाम की एक फिल्म की थी। तभी से मुझे कैमरे पर उनकी कृपा, ऊर्जा और आदेश स्पष्ट रूप से याद है।
लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है वो है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ सबसे गर्म चाइनीज डिनर और उसके बाद जेम्स बॉन्ड की मूवी। जब हम मिले तो उसने मेरे साथ अपनों जैसा व्यवहार किया और ये उनके ग्रेस की शक्ति थी जो उसके बच्चों के माध्यम से अभी भी जीवित है।”
करण ने याद की सैफ अली खान और इब्राहिम के साथ पहली मुलाकात
करण ने आगे लिखा, ‘सैफ के साथ आनंद महेंद्रा के ऑफिस में मेरी पहली मुलाक़ात हुई थी। यंग, सौम्य आकर्षक और सहज… बिल्कुल वैसे ही जैसे मुझे तब लगा था जब मैं इब्राहिम से पहली बार मिला था। और एक मजबूत दोस्ती जो हमारी पीढ़ी से लेकर सौभाग्य से हमारे बच्चों तक जारी है। मैं इस फैमिली को 40 सालों से जानता हूँ। उनके साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया। अमृता के साथ दुनिया और 2 स्टेटस में। सैफ के साथ कल हो ना हो से लेकर कुर्बान तक। सारा के साथ सिंबा और उसके बाद कंई और फिल्में आने वाली है।’
जल्द डेब्यू करेंगे इब्राहिम
वहीं अपनी पोस्ट के अंत में करण जौहर ने लिखा, “मैं इस परिवार को उसके दिल से जानता हूँ। फिल्में इनके खून, जिन और उनके जूनून में है। हम प्रतिभा की एक लहर के लिए रास्ता बना रहे है, जिसे मैं दुनिया को दिखाने क लिए इंतजार नहीं कर सकता। तो हमसे जुड़े रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान आपके दिलों में और स्क्रीन पर जगह बनाने के लिए एकदम तैयार है।”
RELATED POSTS
View all